गुरुवार, 21 जनवरी 2021
समग्र शिक्षा
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रुप में चिहिृत किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को उन्नत करना एवं बच्चों के शैक्षिक स्तर को विकसित करना है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सत्र 2015&16 में 1340, सत्र 2016&17 में 3097 तथा सत्र 2017&18 में 5458 विद्यालयों को (कुल 9895 ग्रामीण आदर्श विद्यालय) एवं सत्र 2017&18 में शहरी क्षेत्र के 281 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में चिन्ह्ति कर विकसित किया जा रहा है।
अब तक कुल 9,895 ग्रामीण क्षेत्र के आदर्श विद्यालयों में से 5,590 तथा शहरी आदर्श के कुल 281 विद्यालयों में से 197 आदर्श विद्यालय विकसित हो चुके हैं। इस प्रकार कुल 5,787 आदर्श विद्यालयों को पूर्ण रूप से विकसित किया जा चुका है।
राज्य में आदर्श विद्यालयों को विकसित करने हेतु नामांकन अनुसार कक्षा कक्ष, क्रियाशील शौचालय, विद्युत कनेक्शन, इन्टरनेट, पेयजल सुविधा, खेल मैदान, आई.सी.टी. लैब विकसित की जा रही है।
आदर्श विद्यालयों की स्थापना से राज्य के नामांकन एवं परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई है।
Copyright © Samagra Shiksha. All rights reserved. Designed and Maintained by NIC